अमरावती मंडल कार्यालय में गाजे – बाजे से हुई श्री की स्थापना
पुणे से लायी गई खास दगडू सेठ गणपति प्रतिमा

* उत्साह और श्रध्दापूर्ण पूजन, अर्चना
अमरावती/ दि. 27 – पश्चिम विदर्भ के नंबर वन समाचार पत्र अमरावती मंडल कार्यालय में आज दोपहर अभिजीत मुहूर्त में बडे ही उत्साह और आस्था से श्री की स्थापना की गई. पूजन विधि पं. संजय पाण्डेय ने संपन्न करवाई. अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, युवा उद्यमी और सैंड एंड स्टोन के संचालक रिषी अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल ने पूजन किया. भव्य आरती की गई. जिससे अमरावती मंडल कार्यालय गणपति बाप्पा मोरया और गजानंद भगवान के जयघोष से गूंज उठा था.
इस समय अमरावती मंडल और मंडल न्यूज परिवार के सर्वश्री संजय पंडया, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, चंद्रप्रकाश दुबे, धर्मेन्द्र वर्मा, पवन इंगले, जीतेन्द्र घनघोरकर, सागर व्यास, निशांत ओगले, ज्योति हरबास, सीमा साखरकर, विजय गढीकर, संदीप ओलोकार, पुष्पा दिघेकर, उमेश शिरभाते, कल्याणी तर्हेकर, प्राजक्ता विध्वंस, सारिका अंबाडकर, अपूर्वा जांभुले बबलू गायकवाड आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
सुंदर, आकर्षक सजावट
अमरावती मंडल कार्यालय में 10 दिवसीय गणेशोत्सव परंपरागत रूप से मनाया जाता है. अत: अत्यंत आकर्षक मंदिर फूल पत्तियों की लडियों से सुरूचिपूर्ण रूप से सजाया गया है. जिसमें विशेष रूप से पुणे से लायी गई दगडू सेठ हलवाई गणपति प्रतिमा श्रध्दापूर्वक विराजमान की गई है. आकर्षक लाइटिंग से वातावरण सुंदर बना है. नित्य सुबह शाम आरती, पूजन होता है. मंडल कार्यालय को भी सजाया गया है.
श्री की पगडी ने किया मुग्ध
दगडू सेठ हलवाई गणपति के लुभावने रूप के साथ ही अत्यंत आकर्षक पगडी की भी सभी प्रशंसा कर रहे हैं. पगडी को राजस्थानी जोधपुरी अंदाज में बांधा गया है. उस पर सितारे और तुर्रा बेहद आकर्षक हो गया है.





