कल से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह
संत श्री सीतारामदास बाबा मंदिर में आयोजन

अमरावती/दि.20 – स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित श्री सीतारामदास बाबा मंदिर में कल से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारीया मंदिर प्रबंधन द्वारा शुरू कर दि गई है. कल गुरूवार 21से27 अगस्त तक दोपहर3 बजे से शाम 6 बजे तक पं. निर्मलकुमार शुक्ल महाराज श्रीमद भागवत कथा श्रवण करवाएंगे.
मंदिर के स्वयं सेवक घनशाम शर्मा ने यह जानकारी दि है. श्री संत शिरोमणी 1008श्री सीतारामदास बाबा मंदिर परिसर में आयोजित इस भागवत कथा सप्ताह को लेकर आज दोपहर 4 बजे मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई. इस भाागवत कथा सप्ताह को सफल बनाने संत श्री सीतारादास बाबा मंदिर के स्वयं सेवक व भक्त परिवार अथक प्रयास कर रहे है.





