शुभम जिरापुरे का सत्कार

अमरावती/दि.16 – आज महाजनपुरा में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज व महाराणा प्रताप के पुतले व सौंदर्यीकरण के कामों का लोकार्पण विधायक रवि राणा के हस्ते किया गया. इस अवसर पर इस परिसर में किए गए कार्यो को लेकर महाजनपुरावासियों और विधायक रवि राणा के हस्ते शुभम जिरापूरे का सत्कार किया गया. इस समय भूषण पाटणे, अशोक पांडे व सभी महाजनपुरावासी उपस्थित थे.





