शुभांगी वाघमारे विद्यापीठ की प्रावीण्य सूची में

इंदिराबाई मेघे महाविद्यालय की हैं. छात्रा

अमरावती /दि.12 – स्थानीय विदर्भ युथ वेल फेअर सोसायटी द्वारा संचालित इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय गृहशास्त्र विभाग की छात्रा शुभांगी वाघमारे ने संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा ली गई. ग्रिष्मकालीन 2025 गृह अर्थशास्त्र पारंगत परीक्षा में प्रावीण्य सूची मेें द्वितीय क्रमांक हासिल कर महावद्यिालय का नाम रोशन किया हैं.
शुभागी की सफलता पर संस्थाध्यक्ष डॉ नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एंड. उदय देशमुख, सचिव युवराज सिग चोैधरी, कोषाध्यक्ष प्रा. हेमंत देशमुख व संस्था के सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पुनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कोल्हे, विभाग प्रमुख डॉ. सीमा अढाउ विभाग की प्राध्यापिका प्रा. डॉ पुनम चौधरी, प्रा. अनुराधा पाथरकर, योगिता टिकस, प्रा. डॉ. रश्मी खेडकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button