21 को श्याम सावन झूला महोत्सव
रॉयल पैलेस में सजेगा श्याम दरबार

* चांदूर रेल्वे श्याम परिवार का आयोजन
चांदूर रेल्वे/दि.17– चांदूर रेल्वे श्याम परिवार की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 21 जुलाई सोमवार को सप्तम श्याम सावन झूला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें खाटुवाले श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजेगा. इस समय कोलकाता सुप्रसिद्ध गायक रवि बेरिवाल एवं राजू मेहरा साथ ही पटना से सुश्री गिन्नी दीदी कौर तथा चांदूर रेल्वे सुप्रसिद्ध गायक आशिष जालान बाबा को रिझाने सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगे. साथ ही श्याम झूला, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, श्याम नाम की मेहंदी, बाबा का सिंघारा एवं श्याम रसोई भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में रखीं गई है. श्री श्याम परिवार, चांदूर रेल्वे द्वारा सभी श्याम प्रेमियों से नम्र निवेदन किया गया है कि, दरबार में आकर भजन एवम् श्याम बाबा दर्शन का अवश्य लाभ लें.





