कोमल जायस्वाल को रौप्य पदक

अमरावती – हाल ही में हुई कानपुर उत्तर प्रदेश में 27 वीं राष्ट्रीय मूकबधीर ज्युदो स्पर्धा में कोमल दिलीप जयस्वाल ने उत्तम कामगिरी कर महाराष्ट्र को रौप्य पदक प्राप्त कर दिया है. कोमल ही जन्म से ही पूरी तरह मुकबधीर व कर्णबधीर है वे टाकली जहांगीर में निवास करते है. ज्युदो प्रॅक्टीस के लिए नियमित विभागीय क्रीडा संकुल अमरावती में ज्युदो प्रशिक्षक नरसिंग यादव व शिल्पा यादव के मार्गदर्शन में ज्यूदो का नियमित प्रशिक्षण ले रहे है. उनकी इस कामगिरी के संबंध में विधायक सुलभा संजय खोडके व विधान परिषद विधायक संजय खोडके ने अभिनंदन व स्वागत किया है तथा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी है. कोमल जायस्वाल को रौप्य पदक

Back to top button