सिलवरसिटी अस्पताल की नई कार्यकारिणी घोषित
डॉ. अशोक बावस्कर का अध्यक्ष पद चयन

खामगांव/ दि.10– स्थानीय सिलवरसिटी अस्पताल की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया. हाल ही में सिलवरसिटी अस्पताल के संचालक मंडल व सभासदों की सर्वसाधारण सभा का आयोजन किया गया था. सभा की अध्यक्षता डॉ. प्रशांत कावडकर ने की. सभा में व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. अशोक बावस्कर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भगतसिंग राजपूत व सभी संचालक व सभासद उपस्थित थे.
इस अवसर पर आयोजित सभा में डॉ. भगतसिंग राजपूत ने अस्पताल का पिछले साल का कार्यव्रत प्रस्तुत किया. सभी उपस्थित संचालक व सभासदों ने अपने विचार व्यक्त किए. सर्वसाधारण सभा में अस्पताल की नई कार्यकारिणी का र्निविरोध चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. अशोक बावस्कर, व्यवस्थापकीय संचालक पद पर डॉ. पंकज मंत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर डॉ. पराग महाजन, सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर डॉ. गौरव लढ्ढा का सर्व सहमती से चयन किया गया.
सर्वसाधारण सभा का संचालन डॉ.आनंद राठी ने किया व आभार डॉ. पराग महाजन ने माना. इस समय डॉ. निलेश टिबडेवाल, डॉ. गणेश महाले, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. आनंद राठी, डॉ. गौरव गोयनका, डॉ. अख्तर हुसैन, डॉ. रमेश भुतडा, डॉ. राजेंद्र गोठी, डॉ. विनोद रामचंदानी, डॉ. गुरुप्रसाद थेटे, डॉ. प्रविण पाटिल, डॉ. राहुल सोलंके, डॉ. गजानन शिरसाठ, डॉ. सतीश गोरे, डॉ. अनंता गोरे, डॉ. ब्रम्हानंद टाले, डॉ. परीक्षित मानकर, डॉ. सुरेखा मेंढे, डॉ. समृद्धि मेंढे, डॉ. गिरीश पवार, डॉ. अनूप शंकरवार उपस्थित थे.





