साहब, चार दिन से लावारिस खडी कार में लाश है!

एक फोन कॉल से गाडगे नगर पुलिस में मचा हडकंप

* सूचना मिलते ही पोटे पाटिल रोड पर आराधना बिल्डींग में पहुंची पुलिस
* कार को खोलकर देखने पर कुछ भी नहीं मिला, कॉल निकली झूठी
* कॉल करनेवाले हार्डवेयर प्रतिष्ठान संचालक से की जा रही पूछताछ
* दुकान के सामने एक दिन से कार खडी रहने पर गुस्से में पुलिस को किया था फोन
* मामले के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप, जांच जारी
अमरावती/दि.6 – आज दोपहर गाडगे नगर पुलिस सहित शहर पुलिस में उस समय हडकंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करते हुए सूचना दी कि, पोटे पाटिल रोड स्थित आराधना बिल्डींग (देवी हाईटस्) के सामने एक कार चार दिनों से लावारिस स्थिति में खडी है. जिसमें से भयानक दुर्गंध उठ रही है. ऐसे में शायद उस कार के भीतर किसी की लाश हो सकती है. यह सूचना मिलते ही पुलिस का दल आनन-फानन में मौके पर पहुंचा, तो सडक किनारे खडी कार के भीतर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. वहां पर न तो किसी तरह की कोई दुर्गंध थी और न ही कोई लाश ही थी. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि, कॉल करनेवाले व्यक्ति ने पुलिस को झूठी जानकारी देते हुए गुमराह करने का प्रयास किया है. जिसके चलते पुलिस ने कॉल करनेवाले व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरु की है, जिसकी आराधना बिल्डींग में ही हार्डवेयर की दुकान है.
इस पूरे मामले को लेकर की गई पडताल के बाद पता चला कि, आराधना बिल्डींग का पार्किंग एरिया हाउसफुल हो जाने के चलते गत रोज बिल्डींग में रहनेवाले एक व्यक्ति ने अपनी कार बिल्डींग के सामने ही सडक किनारे खडी कर दी थी. जिससे आराधना बिल्डींग के दर्शनी हिस्से में स्थित हार्डवेयर प्रतिष्ठान के संचालक को तकलिफ होनी शुरु हुई, तो उसने कार मालिक को सबक सिखाने के लिहाज से आज दोपहर में पुलिस को फोन कॉल करते हुए सूचना दी कि, उसकी दुकान के सामने एक कार पिछले चार दिनों से लावारिस खडी है, जिसमें से तीव्र दुर्गंध भी उठ रही है. ऐसे में उसे लगता है कि, कार के भीतर कोई लाश हो सकती है. यह सूचना मिलते ही पुलिस का दल आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया. परंतु जब कार के आसपास कोई दुर्गंध महसूस नहीं हुई और वहां पर लाश का भी कोई अता-पता नहीं चला, तो पुलिस का माथा ठनका और पुलिस ने पूरे मामले की सघन जांच-पडताल करते हुए कॉल करनेवाले व्यक्ति के नंबर के आधार पर उस हार्डवेयर प्रतिष्ठान संचालक को खोज निकाला. जिससे की गई पूछताछ के बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ.
इस मामले की असलियत उजागर होने के बाद अब गाडगे नगर पुलिस ने उस हार्डवेयर प्रतिष्ठान संचालक को पुलिस थाने में लाकर बिठाते हुए उससे पूछताछ करनी शुरु की है. वहीं इस घटना को लेकर परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. साथ ही इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी अच्छा-खासा गर्म रहा.

Back to top button