सिराज खान व सचिन निकम ने किया राकांपा में प्रवेश

विधायक खोडके ने सिराज खान को अल्पसंख्यक सेल शहराध्यक्ष का सौंपा जिम्मा

* सरताज सिराज खान व स्वाती सचिन निकम ने भी समर्थकों सहित किया पक्ष प्रवेश
अमरावती/दि.18 – मनपा के आगामी चुनाव के मुहाने पर आज शहर में उस समय एक बडा राजनीतिक उलटफेर हुआ, जब चपरासीपुरा परिसर से वास्ता रखनेवाले सिराज खान हयात खान व उनके बेटे सरताज खान सिराज खान तथा व्यंकय्यापुरा परिसर से वास्ता रखनेवाले सचिन दादाराव निकम व उनकी पत्नी स्वाती सचिन निकम ने अपने अनेकों समर्थकों के साथ विधायकद्वय खोडके दंपति के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. इसे विशेष तौर पर मनपा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि, चपरासीपुरा परिसर से वास्ता रखनेवाले सिराज खान का परिवार लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जुडा हुआ है और पिछली बार इसी परिवार से वास्ता रखनेवाली अस्मा फिरोज खान ने इस प्रभाग यानि प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी. लेकिन मनपा के आगामी चुनाव से ऐन पहले सिराज खान और उनके बेटे सरताज खान ने अचानक ही विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. इस बात को प्रभाग क्र. 8 में कांग्रेस पार्टी के लिए काफी हद तक झटका माना जा रहा है. इसी तरह प्रभाग क्र. 9 वडाली-एसआरपीएफ से वास्ता रखनेवाले व्यंकय्यापुरा परिसर के निवासी तथा क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक कामों में जबरदस्त तरीके से सक्रिय रहनेवाले सचिन निकम व उनकी पत्नी स्वाती निकम ने भी आज अचानक ही अपने अनेकों समर्थकों के साथ अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. जिन्हें पार्टी द्वारा आगामी चुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा जा सकता है. ऐसे में इन दोनों परिवारों द्वारा लिए गए इस निर्णय का इन दोनों प्रभागों की राजनीति पर असर पडना तय माना जा रहा है.

* मनपा की सभी 87 सीटों पर लडेंगे चुनाव, 23 से पहले प्रत्याशियों के नाम होंगे घोषित
अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक संजय खोडके ने आज पार्टी में सिराज खान व उनके बेटे सरताज खान तथा सचिन निकम व उनकी पत्नी स्वाती निकम सहित उनके समर्थकों का प्रवेश कराने के उपरांत मीडिया से बातचीत में कहा कि, शहर के अन्य प्रभागों से भी कई लोग राकांपा में प्रवेश करने के इच्छुक है. जिसके चलते आगामी दिनों में भी पार्टी प्रवेश की यह प्रक्रिया चलती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, राकांपा द्वारा अमरावती मनपा की सभी 87 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए जाएंगे. इसके लिए अधिकांश प्रभागों में कुछ सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय भी कर लिए गए है तथा अन्य सीटों के लिए प्रत्याशियों को चुनते हुए सभी प्रभागों के पैनलों को अंतिम रुप से तय किया जा रहा है. साथ ही विधायक संजय खोडके ने यह भी कहा कि, उनके साथ विगत लंबे समय से काम करनेवाले पुराने निष्ठावानों के नामों को लेकर विशेष रुप से विचार किया जाएगा. इसके अलावा विधायक संजय खोडके ने यह भी कहा कि, उनकी पार्टी में असंतुष्टी और बगावत जैसी कोई समस्या या चुनौती नहीं है.

Back to top button