सिरतुन्नबी कमेटी ने किया सीपी का सत्कार
पुलिस बंदोबस्त और जुलूस शांति से होने पर आभार

अमरावती/ दि. 9 – सिरतुन्नबी कमेटी की ओर से आज पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया का सत्कार कर उनका आभार माना गया. उसी प्रकार डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी श्याम घुगे और डीसीपी रमेश धुमाल का भी कमेटी ने सत्कार और स्वागत किया. यह सत्कार गत 5 सितंबर को ईद ए-मिलाद के जुलूस के शांतिपूर्ण संपन्न होने और इस दौरान पुलिस का बराबर बंदोबस्त व योगदान होने के लिए किया गया.
सिरतुन्नबी कमेटी ने बताया कि पुलिस ने बार- बार बैठकें ली. जुलूस को लेकर जो समस्या थी उसे सुनकर हल किया. उसी प्रकार पुलिस द्बारा बेहतरीन बंदोबस्त किया गया. ट्रैफिक का नियोजन के साथ ही चौक- चौक पर पुलिस तैनात रही. पुलिस आयुक्त सुबह से ही जुलूस में मौजूद रहे. सिरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक, उपाध्यक्ष उमर खान, डॉ. हाफीज, सचिव नजमोद्दीन सरकार, महासचिव अफसर बेग, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, नासिर भाई , मिस्किन शाह मस्जिद के अध्यक्ष अयूब भाई, नासिमोद्दीन सरकार, बबलू मौजूद थे.





