सिरतुन्नबी कमिटी का हुआ गठन

हाजी मो. अशफाक बने अध्यक्ष

अमरावती /दि.14- स्थानीय हाथीपुरा स्थित मस्जिद मिस्किनशाह मियां ट्रस्ट की ओर से शहर सिरतुन्नबी कमिटी का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष के तौर पर हाजी मोहम्मद अशफाक की नियुक्ति की गई. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर हाफिज साहब व उमरखान, सचिव पद पर नजमुद्दीन साहब व कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद इकबाल की नियुक्ति की गई है.
बता दें कि, ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकलनेवाले जुलूस के इंतजाम व नियंत्रण का जिम्मा सिरतुन्नबी कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों पर होती है और इस कमिटी द्वारा ही ईद-ए-मिलाद के पर्व पर निकलने वाले जुलूस सहित तमाम धार्मिक आयोजनों का जिम्मा संभाला जाता है. ऐसे में मस्जिद मिस्किनशाह मियां ट्रस्ट ने सभी समाजबंधुओं से सिरतुन्नबी कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अशफाक सहित कमिटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ सहयोग करने का आवाहन किया है.

Back to top button