छोटे भाई की मौत के लिए जिम्मेदार मानकर बडे भाई को बहन ने पिलाया फिनाईल
बेरहमी से मारपीट कर हत्या का प्रयास

* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.2 – अपने छोटे भाई की मृत्यु के लिए बडे भाई को जिम्मेदार मानकर बहने अपने पति के साथ मिलकर पहले बडे भाई की बेदम पीटाई की और पश्चात जबरदस्ती फिनाइल पिलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. यह सनसनीखेज घटना गुरूवार 31 जुलाई की रात फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुई. जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने अरोपी बहन उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जख्मी व्यक्ति का नाम अरविंद चरणदास नानवटकर (49) है.
जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले अरविंद नानवटकर ने अपने छोटे भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. इस घटना का छोटे भाई पर गहरा मानसिक प्रभाव पडा और कुछ शिकायतों के बाद कुछ महिनों के भीतर उसकी मृत्यु हो गई. इस वजह से अरविंद की बहन ने अपने छोटे भाई की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराते हुए उससे विवाद शुरू कर दिया था. उसकक मन में अपने बडे भाई पर बहुत गुस्सा था. वह अपने छोटे भाई की मौत के लिए बडे भाई को जिम्मेदार ठहराते हुए लगातार उससे विवाद कर रही थी. इसी बीच 31 जुलाई को पुन: विवाद हुआ और जब विवाद गरमा गया तो बहन ने अपने पति के साथ मिलकर अरविंद पर हमला बोल दिया. दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके बाद उसे जबरदस्ती फिनाईल भी पिलाने का प्रयास किया. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया है. जिस घटना के बाद अरविंद नानवटकर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. उस पर आईसीयू में उपचार जारी है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर आरोपी बहन और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





