बीजेपी के 6 नगराध्यक्ष निर्वाचित

जिले में मिश्रित परिणाम

* चांदुर बाजार ने रखी बच्चू कडू की साख
* विधायकों को धक्के भी और समर्थन भी
अमरावती/ दि. 21-जिले की एक दर्जन नगर परिषद तथा नगर पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती आज कोर्ट के आदेशानुसार की गई तथा परिणाम घोषित किए गये. भारतीय जनता पार्टी ने नगराध्यक्ष की आधी सीटों पर कब्जा कर वर्चस्व सिध्द किया. किंतु कई जगह भाजपा को प्रतिस्पर्धी कांग्रेस और प्रहार तथा आपलं चांदुर जैेसे दलों ने धक्के भी दिए. कांग्रेस के दो नगराध्यक्ष चिखलदरा तथा सांसद के गांव दर्यापुर में चुने गये. वहीं चांदुर रेलवे में आपलं चांदुर पैनल की प्रत्याशी प्रियंका विश्वकर्मा विजयी रही.
चांदुर बाजार में मनीषा नांगलिया पुन: नगराध्यक्ष
चांदुर बाजार नगर परिषद के प्रत्रिष्ठापूर्ण चुनाव में प्रहार की मनीषा मनीष नांगलिया ने पूर्व विधायक बच्चू कडू द्बारा उन पर दर्शाया गया भरोसा सही सिध्द किया. वे बहुकोणीय मुकाबले में बीजेपी की कांता अहीर और कांग्रेस की फरहान तबस्सुम को मात देेने में सफल रही. पालिका में प्रहार ने 12 स्थान जीतकर सदन में भी बहुमत प्राप्त कर लिया. बच्चू कडू ने यहां अपना दबदबा साबित किया है. चांदुर बाजार के लोगों ने बच्चू कडू के नेतृत्व पर पालिका नगराध्यक्ष और नगरसेवक चुनाव में भारी मतों से मुहर लगाई है.
धारणी मेें भाजपा के सुनील चौथमल नगराध्यक्ष बने
धारणी की प्रतिष्ठापूर्ण नगराध्यक्ष पद की लडाई में बहुकोणीय मुकाबला रहा. भाजपा के सुनील चौथमल ने भारी वोटों से विजय दर्ज की. यहां कांग्रेस के नगराध्यक्ष उम्मीदवार राजकिशोर मालवीय पिछड गये. तथापि सदन में 9 नगरसेवक चुने गये हैं. भाजपा को चार नगरसेवक पर संतोष करना पडा. यहां पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल ने पंचायत चुनाव में करिश्मा दिखाया और कांग्रेस को सबसे बडी पार्टी बनाया है. 18 सदस्यीय पंचायत में नगराध्यक्ष भले ही बीजेपी के रहेंगे. किंतु सदन में कांग्रेस का मित्रदलों के साथ बहुमत हो सकता है.
दर्यापुर में कांग्रेस की बडी जीत, नगराध्यक्ष सहित अभूतपूर्व विजय
दर्यापुर पालिका में चुनावी लडाई प्रतिष्ठा की बन गई थी. ऐसे में सांसद बलवंत वानखडे, सुधाकर भारसाकले के नेतृत्व में पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. बहुकोणीय मुकाबले के बावजूद कांगे्रस की मंदाकिनी भारसाकले ने अपनी प्रतिस्पर्धी बीजेपी की नलिनी भारसाकले को मात दी. इतना ही नहीं तो पालिका में सर्वाधिक 17 नगरसेवक पंजे के विजयी हुए हैं. केवल 4 स्थानों पर भाजपा को सफलता मिली है. यहां शिंदे सेना का भी खाता खुला है. बता दें कि जहां नगराध्यक्ष को पद हेतु शिवसेना उबाठा की भावना गावंडे , प्रहार की दीपाली ढोले एवं शिवसेना शिंदे गट के प्रदीप मलिए भी मैदान में थे.
चिखलदरा में कांग्रेस के शेख अब्दुल नगराध्यक्ष निर्वाचित
चिखलदरा की सबसे कम वोटर संख्यावाली पालिका मेें कांग्रेस ने चमत्कार करते हुए धुरंधर लीडर राजेंद्र सोमवंशी को मात दी. पार्टी के शेख अब्दुल शेख हैदर बहुमतों से नगराध्यक्ष चुने गये. उसी प्रकार कांगे्रेस के सर्वाधिक 12 नगरसेवक चुने गये हैं. शेष 8 स्थान बीजेपी के खाते में गये हैं. चुनाव से पहले यहां बडे उलटफेर हुए थे. सोमवंशी ने राकांपा का परित्याग कर बीजेपी में प्रवेश किया था.् किंतु नंदनवन के वोटर्स को उनका पाला बदल उतना रास नहीं आया लगता है.
मोर्शी में चला प्रतीक्षा गुल्हाने का धनुष्य बाण
मोर्शी पालिका चुनाव प्रतिष्ठापूर्ण हो गया था. यहां शिवसेना शिंदे गट की प्रतीक्षा गुल्हाने ने बाजी मार ली. वे बहुमतों से नगराध्यक्ष चुनी गई है. मोर्शी में प्रतिक्षा गुल्हाने का मुकाबले भाजपा की रेश्मा उमाले, कांग्रेस की दीपाली भडांगे और अपक्ष सोनल रोडे आदि से था. गुल्हाने ने अपने विकास विजन से मोर्शी वासियों को प्रभावित किया. हालांकि सदन में बीजेपी और राष्ट्रवादी शरद पवार के 6-6 नगरसेवक चुने गये हैं. कांग्रेस को पांच, शिवसेना शिंदे को दो, राष्ट्रवादी अजीत पवार को दो स्थान प्राप्त हुए हैं. स्पष्ट है कि मोर्शी वासियों ने किसी एक दल को बहुमत नहीं दिया है. शिवसेना शिंदे गट की लाज प्रतीक्षा गुल्हाने ने नगराध्यक्ष चुनाव जीतकर रखी.
नांदगांव में शिवसेना उबाठा की प्राप्ति मारोटकर नगराध्यक्ष बनी
नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत चुनाव में काफी सियासी उठापटक के बावजूद शिवसेना उबाठा का सफलता का परचम लहराया. शिवसेना की प्राप्ति मारोटकर बहुकोणीय मुकाबले में सभी को पीछे छोड मशाल लेकर नगराध्यक्ष निर्वाचित हुई. जबकि 17 सदस्यीय सदन में कांग्रेस ने पांच, शिवसेना उबाठा के चार, राष्ट्रवादी शरद पवार के तीन एवं प्रहार तथा अजीत पवार राष्ट्रवादी के एक- एक नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं. समस्त जिले में 6 नगराध्यक्ष चुनाव लडनेवाली शिवसेना उबाठा को मात्र नांदगांव खंडेश्वर में कामयाबी हासिल हुई है. यहां बीजेपी की स्वाति पाठक, कांग्रेस की वीणा जाधव, राष्ट्रवादी अजीत पवार की कल्पना मारोटकर ने नगराध्यक्ष पद का चुनाव लडा था. भाजी मशाल लेकर उतरी प्राप्ति मारोटकर के नाम रही.
शेंदुरजना घाट में भाजपा की सुवर्णा वरखडे नगराध्यक्ष
शेंदुरजना घाट नगराध्यक्ष चुनाव मेंं बहुकोणीय टक्कर के बावजूद भाजपा की सुवर्णा वरखडे ने बाजी मार ली. उनका मुकाबला शिवसेना उबाठा की प्रांजली तरार, शिवसेना शिंदे गट की मीना कोकाटे और राष्ट्रवादी अजीत पवार की शुभांगी धुर्वे के साथ था. बहरहाल 20 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 11 नगरसेवक निर्वाचित हुए है. अर्थात भाजपा ने शेंदुरजना घाट में भारी विजय पालिका चुनाव में हासिल कर ली है. इसे विधायक उमेश यावलकर के सफल नेतृत्व का करिश्मा भी बताया जा रहा है.

Back to top button