24 घंटे में 6 लोगों ने की आत्महत्या
शिराला के एक किसान का समावेश

अमरावती/दि.26 – जिला और शहर के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में आत्महत्या की 6 घटनाएं उजागर हुई हैं. फांंसी और जहर गटककर आत्महत्या करनेवालों में एक किसान समेत एक 22 वर्षीय युवक का समावेश हैं. यह सभी घटना 24 जनवरी को प्रकाश में आई.
अमरावती तहसील के शिराला निवासी सुनील पंजाबराव वडे (56) नामक किसान ने लगातार होती अतिवृष्टि और फसल नष्ट होने से कर्ज में डूबे रहते परेशान होकर 13 जनवरी को किटकनाशक दवा प्राशन कर ली थी. उस पर निजी अस्पताल में उपचार शुरू रहते 24 जनवरी को उसकी मृत्यु हो गई. उसके बेटे द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक वलगांव पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं. दर्यापुर तहसील के नरदोडा निवासी भीमराव सुखदेवराव तायडे (54) और मोर्शी तहसील के धनोडी अंबाडा निवासी श्रीकृष्ण मारोतराव वरखडे (51) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. साथ ही भातकुली के टेकडीपुरा परिसर के प्रज्वल राजेश पवार (22) नामक युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सभी घटना 24 जनवरी को सुबह और दोपहर में उजागर हुई.
* शहर में दो घटना
अमरावती के वडाली निवासी श्रीकृष्ण नारायण तृपकाने (55) ने बिमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 24 जनवरी को सुबह 10 बजे के दौरान उसकी पत्नी बाहरगांव से लौटी तब घटना का पता चला. इसी तरह स्थानीय व्यंकैयापुरा परिसर के विजय खोब्रागडे (58) ने भी आपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शनिवार को दोपहर 1 बजे के दौरान उजागर हुई.





