सप्तश्रृंगी गढ की खाई में कार गिरने से 6 की मौत

नाशिक/दि.8 – साढेतीन शक्तिपीठों में से एक रहे कलवण तहसील के सप्तश्रृंगी गढ के घाट में सुरक्षा दिवार तोडकर 1 हजार फुट गहरी खाई में कार गिर गई. रविवार 7 दिसंबर की शाम यह दुर्घटना घटित हुई. इस भीषण हादसे में पिंपलगांव बसवंत निवासी एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई. मृतकों में 4 महिलाओं का समावेश हैं.
पिंपलगांव बसवंत निवासी पटेल परिवार सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन के लिए कार से गया था. इस कारण में 7 लोग सवार थे. दर्शन करने के बाद वे घर लौट रहे थे. तब शाम 5.30 बजे के दौरान घाट के गणपति पॉइंट पर चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और कार सडक किनारे सुरक्षा दिवार को तोडकर 1 हजार फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में किर्ती पटेल (50), रसीला पटेल (60), विठ्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), पवन पटेल (60) और मणिबेन पटेल (60) की मृत्यु हो गई. वणी पुलिस और आबदा व्यवस्थापन दल ने घटनास्थल पहुंचकर बचावकार्य शुरू किया.

Back to top button