सांस्कृतिक भवन में छठवीं ओपन रैपिड शतरंज स्पर्धा का समापन
एक दिवसीय स्पर्धा को मिला भारी प्रतिसाद

* बडी संख्या में शामिल हुए स्पर्धक
अमरावती /दि. 26 – स्व. सविता बक्शी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 24 अगस्त 2025 को अमरावती के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में छठवीं एक दिवसीय ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक संपन्न हुई. विभिन्न आयु वर्गों के बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने इसमें सहभागिता की.
प्रतियोगिता में विजेताओं को कुल 25 हजार की नकद राशि, 29 आकर्षक ट्रॉफियां तथा 40 पदकों से सम्मानित किया गया. ओपन वर्ग में अमरावती के सुह्रुद आचार्य ने प्रथम स्थान, खुष दोशी ने द्वितीय स्थान तथा आशय पाटुरकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नितीन आर. धांडे (भाजपा शहर अध्यक्ष), गिरीश बक्शी (अध्यक्ष, स्व. सविता बक्शी चैरिटेबल ट्रस्ट), प्रशांत हिरपुरकर एवं रूपेश इंगोले की प्रमुख उपस्थिति रही. कार्यक्रम का सफल संचालन मंदार बक्शी ने किया. प्रतियोगिता की सफलता में संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा. आयोजकों की ओर से सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई प्रेषित की गई.





