गेल के सहयोग से स्कील डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का उद्घाटन

अमरावती/दि.14- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संपूर्ण देश में युवकों के रोजगार के लिए स्कील इंडिया कैम्पियन शुरु किया गया है. विश्व में सेक्टर स्कील युवक-युवतियों की आवश्यकता है. विश्व में केवल भारत देश प्रशिक्षित मनुष्यबल की आपूर्ति का काम कर सकता है. इस निमित्त गेल लिमिटेड के सहयोग से मोजेक स्कील इंस्टिट्यूट का समारोह संपन्न हुआ.
राजापेठ के कोल्हटर मंगल कार्यालय में इस इंस्टिट्यूट का उद्घाटन भाजपा के विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर की अध्यक्षता में राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा के हाथों सोमवार 12 जून को हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, गेल के निदेशक दीपक गुप्ता, डायरेक्टर प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे उपस्थित थे.
इस अवसर पर मान्यवरोें ने समयोचित मार्गदर्शन किया. प्रास्ताविक प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे ने किया. संचालन सुरेखा लुंगारे ने तथा आभार प्रदर्शन मोजेक के ऑपरेशन हेड आशीष वर्मा ने किया. इस अवसर पर जी. एम. महारजन, डी.जी. एम. पद्मवार, मोजॅक के धीरज चोरमा, शशिकांत केनेकर, श्याम ढोबले, प्रा. सेजय तिरथकर, जयंत डेहनकर, रवी खांडेकर, दिगंबर लुंगारे, जयराज बजाज, बबलू केशरवानी, राजेश गोयनका, विजय आढे, श्रीकांत बालटे, रवींद्र अनवाणे, सुरेंद्र गाढवे, संजय मुंजाले, संजय गव्हाणे, सदानंद कुर्हे, प्रा. सुनील ढोले, प्राचार्य राजेश रामटेके, भास्करराव टोम्पे, राजेंद्र सोनी, प्रणित सोनी, पराग गणथडे, एड. अमोल ठाकरे, सुनील पाठक, सीए श्याम राठी, सुधीर बोपुलकर, अजय दातेदाराव, सुधीर हजारे, प्रवीण काशीकर, सुधीर कापसे, अभिनव हिरुलकर, मयूर दोडके, निखिल इंगोले, विलास तायवाडे व अधिकारी मौजूद थे.





