बोरगांव निस्ताने रेती घाट पर तस्करों द्बारा हवाई फायरिंग

रॉयल्टी ज्यादा न लेने की बात को लेकर घाट पर तैनात कर्मचारी को धमकी

* शनिवार देर रात की घटना ,तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
* मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र की घटना
धामणगांव रेलवे/दि.11- रेती घाट पर रॉयल्टी अधिक न लेने की धमकी देकर रेत तस्करों द्बारा वहां तैनात कर्मचारी पर देशी कट्टा तानकर हवाई फायरिंग कर दहशत मचाने की घटना धामणगांव रेलवे तहसील में आनेवाले मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र के बोरगांव निस्ताने रेती घाट पर शनिवार 10 जनवरी की देर रात घटित हुई. संबंधित कर्मचारी द्बारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मंगरूल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार बताया जाता है. इस घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे तहसील में आनेवाले मंगरूल दस्तगीर पुलिस स्टेशन से 6 किमी दूरी पर बोरगांव निस्ताने रेती घाट है. वर्धा जिले के पुलगांव निवासी धनराज अशोक वर्मा ने शासन की रेती की निलामी में इस रेती घाट का ठेका लिया है. यहां पर रात को रेती घाट में आनेवाले ट्रक की एंट्री करने का काम खानापुर ग्राम निवासी हेमंत भाउराव साठे (45) करते हैैं. वे शनिवार की रात 11.30 बजे खानापुर के पार्किंग स्थल पर अपने काम पर पहुंचे. घाट से रेती भरने के लिए खानापुर में रात 11 से तडके 4 बजे तक ट्राक लाईन में नंबर के मुताबिक लगाए जाते है और सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रेती बोरगांव निस्ताने घाट से भरकर ले जाई जाती है. शनिवार की रात हेमंत साठे अपनी ड्यूटी पर था तब उसके साथ मार्डा निवासी समिर हिवसे और निमगव्हाण निवासी महेश पचारे भी उपस्थित थे. तिनों मिलकर रेती घाट पर आनेवाले ट्रकों की एट्री कर उन्हें नंबर के मुताबिक लाइन में लगा रहे थे. उसी समय रात 1 बजे के दौरान एमएच 48/ एजे 6786 क्रमांक की कार पार्किंग स्थल पर पहुंची. कार में सवार सागर गाढवे ने हेमंत साठे को कहा कि तुम लोग ट्रकवालों से 10 हजार रुपए रॉयल्टी लेते हो और हमारे से 15 हजार रुपए लिए जाते हैं. ऐसा कहते हुए सागर गाढवे ने उसे धमकाना शुरू किया. तब साठे ने उसे कहा कि वे उनके मालिक धनराज वर्मा से बात कर ले तब सागर ने कमर देसी कट्टा निकालकर साठे के साथ गालीगलौच की और हवा में फायरिंग की. सागर गाढवे के साथ कार में सवार सोनु पठान, छोटू गहूकार, जय ठाकरे ने भी हेमंत साठे को अश्लिल गालिया देकर धमकाया और ट्रक की रॉयल्टी के पैसे आगे से ज्यादा लेने पर जान से मारने की धमकी दी. पश्चात चारों आरोपी वहां से कार में सवार होकर भाग गए. इस घटना से भयभीत हुए हेमंत साठे ने घटना की जानकारी अपने मालिक को देने के बाद मंगरूल दस्तगिर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 125, 351 (2), 3 (5) और शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Back to top button