स्नेहल जावरे का स्वप्न पूर्ण, बिग बी के सामने हॉट सीट पर

अंजनगांवबारी/ दि. 1 – नवरात्रि उत्सव को नारियों की लगन, परिश्रम और सफलता को वंदन करने का उत्सव माना जाता है. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी अंजनगांव बारी की स्नेहल विश्वास जावरे की है. स्नेहल की माता जी बेबी जावरे के त्याग एवं अपने परिश्रम के बलबूते वह नागपुर में पटवारी के रूप में कार्यरत है. अपने नॉलेज के बल पर उन्होंने मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ की हॉट सीट पर बैठकर विदर्भ का गौरव बढाया. स्नेहल का संघर्ष और सफलता महिलाओं को प्रेरणा देनेवाला माना जा रहा हैं.
निर्धन परिवार में जन्मी स्नेहल का आरंभिक काल संघर्षपूर्ण रहा. मां बेबी जावरे ने कभी पढाई में खनन न पढने दिया. गांव में पढनेवाली अपनी दोनों पुत्रियों को पढाई कर अपने पैरों पर खडा करने का बडा काम बेबी जावरे ने किया. उनकी छोटी बेटी वेदिका सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जबकि स्नेहल ने राजस्व विभाग में पटवारी के रूप में कार्य शुरू किया है. गत 25 सितंबर को स्नेहल को केबीसी में बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर जाने का मौका मिला. उसने 25 लाख के प्रश्न में रिस्क लिया. जिससे उसका पुरस्कार 5 लाख रूपए तक सिमट गया. किंतु इस बात का स्नेहल जरा भी रंज नहीं रखती. उसने कहा कि अभिताभ बच्चन के सामने बैठने मिला, उन्होंने मेरी कुछ बातों और गुणों के लिए सराहना की, यही जीवन का अनमोल, अविस्मरणीय क्षण है. स्नेहल कहती है कि इस प्रोत्साहन से उसे कलेक्टर बनने की तमन्ना हेतु प्रेरणा और बल प्राप्त हुआ है.

Back to top button