सामाजिक कार्यकर्ता नईम शेख ने विधायक संजय खोडके को सौपा निवेदन

अमरावती/दि.29 – सामाजिक कार्यकर्ता नईम शेख ने विधान परिषद सदस्य संजय खोडके व क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके को आंगनवाडी व बालवाडी की मांग को लेकर निवेदन सौपा.
नईम शेख ने निवेदन में कहां की प्रभाग क्रं. 3 नवसारी में आधा मुस्लिम क्षेत्र हेै जो की 10 से 15 सालो से बसा हुआ है. सुफीयान नगर नं. 1 जाहेद नगर, मुस्कान नगर, फरीद नगर, सुफीयान नगर नं. 2, सुफीयान पार्क, अलकरीम नगर, डि.एड कॉलेज परिसर इस ऐरिया में आंगनवाडी व बालवाडी नहीं होने की वजह से यहां के बच्चों , मां और बहनो को लाभ से वंचित रहना पड रहा है.जिसमे यहा आंगनवाडी व बालवाडी स्थापीत कि जाए जिससे यहां के बच्चो, मां बहनो को लाभ से वंचित न रहना पडे. निवेदन सौंपते समय सामाजिक कार्यकर्ता नईम शेख के नेतृत्व में एड. शोएब भाई, सना ठेकेदार, हाजी रफिक, खालीद सर, अबरार भाई, साबीर भाई, आरिफ भाई, शब्बीर हुसेन, एड.मुख्तार भाई सौदागर, फिरोज भाई, मोेईन खान, नदीम मुल्ला, सर उपस्थित थे.





