सामाजिक एवं मद्य निषेध कार्यकर्ता दिलीप गिल्डा ने राशन वितरण का दौरा किया

अमरावती /दि.11 – हर महीने के पहले रविवार को, कच्छी वि. सा. ओसवाल माटुंगा मुंबई द्वारा अमरावती प्रतिनिधि धीरेन गाला के माध्यम से शहर के 110 दृष्टिहीन परिवारों को राशन वितरित किया जाता है. यह राशन वितरण भारतीय दृष्टिहीन विकास एवं पुनर्वास संस्था के शाकिर नायक द्वारा सुझाए गए दृष्टिहीन परिवारों को किया जाता है.
इस महीने के राशन वितरण में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट और उनके पुराने मित्र, कारंजा लाड निवासी शराब उन्मूलनवादी और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप गिल्डा, साथ ही धीरेन गाला, शाकिर नायक, विवेक सहस्त्रबुद्धे, बबलू कपूर, अक्षय और परम मुथा उपस्थित थे. यह वितरण हमेशा की तरह सभी की सुविधा के लिए राजापेठ चौक स्थित सामाजिक कार्यकर्ता मुथा के निवास पर किया गया.
डॉ. गोविंद कासट और दिलीप गिल्डा ने इस पहल की बहुत सराहना की.धीरेन गाला ने शाकिर नायक और अमृत, अक्षय मुथा की कड़ी मेहनत की सराहना की. सभी दृष्टिहीन भाइयों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं. इस अवसर पर धीरेन गाला ने प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष गवई द्वारा लिखित पुस्तक गोविंद भाऊ कहिन गिल्डा को भेंट की और धन्यवाद ज्ञापन के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.





