समाजसेवी डॉ. पानट का निधन

छ. संभाजी नगर/ दि. 22- यहां की प्रसिध्द महिला रोग विशेषज्ञ और समाजसेविका डॉ. सविता प्रभाकर पानट (81) का आज तडके स्वर्गवास हो गया. वे शहर के प्रसिध्द अनंत विद्या मंदिर प्रशाला एवं अनंत भालेराव प्रतिष्ठान की पदाधिकारी थी. उन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेने के लिए ‘साकार ’ संस्था की स्थापना की. 25 वर्षो तक वे संस्था की अध्यक्ष रही. उन्होंने 400 से अधिक अनाथ बच्चों को गोद प्रक्रिया कर ममता का छत्र दिला दिया. उनकी डॉक्टर के रूप में भी सेवाभावी प्रैक्टीस रही. आज सुबह 11.30 बजे प्रताप नगर स्थित स्मशान भूमि में डॉ. सरिता पानट का अंतिम संस्कार किया गया. उससे पहले दो घंटे सुबह 9 से 11 बजे तक उनका पार्थिव पानट अस्पताल श्रेय नगर में रखा गया था.





