सामाजिक कार्यकर्ता कांचन गडकरी को ‘प्रयोगशील खेती’ पुरस्कार प्रदान

नागपुर/ दि. 2– ‘माता’ और ‘मिट्टी’ नवनिर्मिति करते हैं. अच्छे बीज अच्छी मिट्टी में अंकुरित होते हैं. इसका फल भी सुसंस्कारित और विष मुक्त मिलता है. इस कारण महिलाओं ने परिवार संभालने के साथ खेती की तरह रूख करना चाहिए. परसबाग में विषमुक्त सब्जी तैयार कर परिवार का रक्षण करने का आवाहन सामाजिक कार्यकर्ता कांचन गडकरी ने किया.
वसंतराव नाईक प्रतिष्ठान और वनराई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कांचन गडकरी को ‘प्रयोगशील खेती पुरस्कार- 2025’ प्रदान किया गया. वरिष्ठ कृषि शास्त्रज्ञ डॉ. सी.डी. मायी के हाथों यह पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार में 30 हजार रूपए नकद, शाल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वनराई फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गांधी ने की. इस अवसर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. शरदराव गडाख, पूर्व विधायक एड. नीलय नाईक, सचिव प्रगति पाटिल, पर्यावरण तज्ञ डॉ. अजय पाटिल उपस्थित थे. कार्यक्रम में डॉ. सी.डी. माइक, डॉ. शरदराव गडाख ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. प्रास्ताविक एड. नीलय नाईक ने, संचालन प्रगति पाटिल ने तथा आभार प्रदर्शन बाल कुलकर्णी ने किया.





