सीए परीक्षा में सोहम को 39 वीं रैंक

सामान्य घर के छात्र की बडी सफलता

अमरावती/ दि.4-साई नगर क्षेत्र के अकोली रोड पर राधे- राधे डेयरी के पास पदमिनी नारी श्रृंगार नामक दुकान चलानेवाले सचिन और प्रणिता नानोटी दंपत्ति के पुत्र सोहम ने बडी सफलता प्राप्त की. चार्टर्ड अकाउंटंट की परीक्षा में सोहम नानोटी ने आल इंडिया 39 वीं रैंक प्राप्त की है. सोहम के सीए बनने से दादी विभा नानोटी सहित समस्त परिवार प्रसन्न हो गया है. उन्हें दिवाली का सबसे बडा उपहार मिलने का आभास हो रहा है.
सोहम नानोटी ने अमरावती मंडल को बताया कि उसने शालेय शिक्षा श्री साईबाबा विद्यालय से प्राप्त की. उपरांत मणिबाई स्कूल से जूनियर कॉलेज करने के पश्चात सीए फाउंडेशन की परीक्षा राठी करियर फोरम के सीए राम राठी, सीए श्याम राठी के मार्गदर्शन में उत्तीर्ण की. आर्टीकल शिप पुणे की जीकेडीजे एंड असोसिएट से करने की जानकारी उन्होंने दी. यह भी बताया कि परिवार में बहन दिव्या भी है. साथ ही सोहम ने खास तौर से बताया कि पुणे की सीए फर्म के जतिन ठाकुर और राम राजपुरोहित का बहुमूल्य मार्गदर्शन से वह एआईआर ला सका. वह सफलता का श्रेय माता- पिता और गुरूजनों को देता है.

Back to top button