सोहम नानोटी, वेदांत चांडक, आरूषी सिल्ही सीए क्वालीफाई
अमरावती में 22 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा

अमरावती/ दि. 3 – सीए संस्थान द्बारा आज घोषित परीक्षाफल के अनुसार अमरावती जिले और शहर के 22 छात्र- छात्राओं ने चार्टर्ड अकाउंटंट क्वालीफाई कर लिया है. महत्वपूर्ण परीक्षा में शहर जिले से प्रथम स्थान पर सोहम सचिन नानोटी रहे. अमरावती मंडल को सीए अमरावती शाखा द्बारा दिए गये ब्योरे के अनुसार वेदांत संतोष चांडक द्बितीय, वेदांत सुधीर थारानी तृतीय, पलक नंदकिशोर अग्रवाल चतुर्थ एवं आरोषी जगदीश सिल्ही पंचम स्थान पर रहते हुए सीए क्वालीफाई कर लिया है. अमरावती े सीए फाइनल एक्जाम में दर्जनों छात्र- छात्राएं अपीयर हुए थे. 22 विद्यार्थियों के सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने का समाचार हैं.





