तीर्थस्थल सासन रामापुर में सौर उर्जा लाइट का लोकार्पण 11 को
विधायक रवि राणा की पहल से मिली मंजूरी

अमरावती/दि.6 – दर्यापुर तहसील के सासन रामापुर में तीसरें श्रावण सोमवार को श्री भोगेश्वर महाराज शंकरजी की यात्रा का भव्य समारोह हजारों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न होता है. दूसरे श्रावण सोमवार से यहां पर आठ दिनों तक तीर्थ सप्ताह ताल-मृदंग की गूंज के साथ हरिनाम का जाप किया जाता है. यात्रा 11 व 12 अगस्त को दो दिन की रहती है. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व मंत्री अतुल सावे के आदेश के मुताबिक व भाजपा नेत्री पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधानसभा आश्वासन समिति अध्यक्ष विधायक रवि राणा के पत्राचार व पहल से और मंत्रालय से अमरावती तक उमेश ढोणे के प्रयासों से मंजूर सौर उर्जा लाइट का लोकार्पण यात्रा के दिन होगा. यह उपक्रम आध्यात्मिक श्रद्धर और ग्रामविकास का संगम साबित होगा. भोगेश्वर महाराज मंदिर के ट्रस्टी व ग्रामवासी यात्रा महोत्सव मनाने तैयारियों में जुटे है.





