किसानो की समस्याओं का निराकरण करे

राष्टवादी कांग्रेस शरद पवार गुट की मांग

* तहसील कृषि अधिकारी को सौपा निवेदन
दर्यापुर /दि.29 – तहसील के किसानो को फसलो की नुकसान भरपाई और वन्यप्राणीयों कि वजह से हो रही परेशानी का निराकरण करे ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट द्वारा तहसील कृषि विभाग के कि गई. जिसमें इस आशय का निवेदन तहसील कृषि अधिकारी को सौपा गया.
निवेदन में कहां गया है की पिछले 15 दिनो से सतत बारिश के चलते किसानो की तुवर सोयाबिन, मुंग, उडद, कपास आदि फसलो का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. और खेतो में पानी जम गया है. इतना ही नही खेतो मे जगली सुअर, हिरन, बंदरों, द्वारा भी फसलो का नुकसान किया जा रहा है. जिसमें कृषि अधिकारी वन अधिकरियों के साथ संपर्क साध कर इस सदर्भ में उपायोजना करे ऐसी मांग निवेदन द्वारा कि गई.
निवेदन सौपते समय डॉ. अभय गांवडे, गुड्डू पटेल, नमित हुतके, अरविंदराव घाटे, ज्ञानेश्वर सरदार, निलेश नागे, विकास कुलट, निलेश नवलकर, संजय भाउ जावरे, दिंगबर पाटील गावंडे, देवा भाउ, गावंडे, बबलु शेख, शंतनु बोरेकर, राम धंदर, अनुज हुतके, मुन्नाभाई शेख, इम्रान पठान, संजय कंकाळे, अमिकभाई , देवचंद गावंडे, प्रमोद वाकोडे, प्रकाश देशमुख, बासीद भाई, सुधीर इंगले अब्दुल साजिद, महेश नाकट, योगेश डोलस, प्रज्वल शेलके, गणेश कराले, रूपेश भांबुरक, वैभव तिमाने, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button