किसानों और बिजली की समस्या तत्काल हल करें

शिवसेना (उबाठा) ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

धारणी/दि.2-शिवसेना उबाठा धारणी तालुका प्रमुख राजू राठोड के नेतृत्व में मंगलवार को शिवसेना पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर धारणी तहसील की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि, तहसील में डीएपी और यूरिया खाद का संकट बना हुआ है, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है. साथ ही बिजली की अनियमित आपूर्ति और पुराने मीटरों के कारण ग्रामीणों को बिल भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. शिवसेना ने मांग की कि बिजली मीटर बदलने का कार्य जल्द शुरू किया जाए तथा जिन किसानों का केवाईसी कार्य पूरा नहीं हुआ है, उन्हें भी जल्द मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को कई वर्षों से मासिक निधि नहीं मिल रही है, उसे भी तत्काल वितरित करने की मांग की गई. शिवसेना उबाठा तहसील प्रमुख राजू राठोड के साथ उपजिला प्रमुख शैलेंद्र उर्फ राजू मालवीय, मेलघाट संगठक दयाराम सोनी, शहर प्रमुख दिनेश धनेवार, पूर्व नपं उपाध्यक्ष सुनील चौथमल सहित अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. शिवसेना पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि, यदि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो पार्टी स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button