सोमेश्वर पुल की होगी शीघ्र मरम्मत

अमरावती– खोलापुरी गेट के भीतर सोमेश्वर मंदिर के सामने पुल की मरम्मत हेतु विलास इंगोले ने 8 दिनों में काम शुरू करवाने का भरोसा दिलाया है. शहर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक जुबेर खान, जिला महासचिव आमीर शेख ने लोगों की तकलीफ दूर करने डिमांड की थी.





