वृध्द मां पर बेटे ने किया चाकू से हमला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – जिले के मोर्शी पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबाडा में रहने वाले चंद्रशेखर मधुकर कालकर नामक युवक ने शराब के नशे में उसकी 65 वर्षीय वृध्द मां पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया.
वृध्दा ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उसके बेटे चंद्रशेखर कालकर को शराब की लत लगी है. जिससे त्रस्त होकर उसकी पत्नी बेटे के साथ 6 महिने से मायके चली गई. इस बात पर चंद्रशेखर ने उसकी मां के साथ घर में विवाद कर सब्जी काटने के चाकू से उसपर हमला किया. शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दफा 324, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.





