विधवा साली को प्रेमसंबंध रखने के लिए दामाद का दबाव
महिला का आरोप, जान से मारने की धमकी

अमरावती /दि.19– विधवा साली द्वारा प्रेमसंबंध रखने से इंकार किये जाने पर संतप्त हुए दामाद ने उसे प्रेमसंबंध न रखने पर जान से मारने की धमकी दी. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एक महिला के पति का डेढ वर्ष पहले निधन हो गया. पश्चात संबंधित महिला के रिश्ते के छोटे दामाद के साथ उसके एक साल से प्रेमसंबंध थे. लेकिन कुछ दिनों से इस महिला ने संदिग्ध अपने छोटे दामाद को संबंध न रखने की हिदायत दी. संबंधित महिला दुपहिया से छोटे बेटे के साथ नौकरी पर जा रही थी, तब संदिग्ध ने उसका पीछा किया और बीच रास्ते में उसकी दुपहिया रोकी. बातचीत करने के लिए वह उस पर दबाव डाल रहा था. पीडित महिला ने संदिग्ध को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ सुनने तैयार नहीं था. इस कारण उसने अपने भाई को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया. उस समय संदिग्ध पीडित महिला का हाथ पकडकर उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहा था. इस कारण बचाव के लिए महिला ने चिखना शुरु किया, तब संदिग्ध ने उसके साथ गालीगलौज की. मेरे साथ प्रेमसंंबंध कायम रख अन्यथा जान से मारने की धमकी भी दी. घटनास्थल पर नागरिकों की भीड इकठ्ठा होने के कारण वह संदिग्ध वहां से भाग गया. पीडित महिला की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.





