वरुड में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
भारी वस्तु से सिर पर वार कर की हत्या

* छोटीसी बात को लेकर बाप-बेटे में हुआ था विवाद
* अमडापुर शिवार की घटना से पूरे परिसर में मचा हडकंप
अमरावती/दि.17- जिले की वरूड तहसील अंतर्गत अमडापुर गांव में एक व्यक्ति ने मामूली कारण के चलते हुए विवाद की वजह से अपने 80 वर्षीय बुजूर्ग पिता को सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को लेकर मृतक की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने योगेश प्रल्हादराव साबले (अमडापुर, तह. वरुड) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे अपनी हिरासत में लिया है. यह घटना गुरूवार को सुबह 8 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक का नाम प्रल्हाद गंगाराम साबले (80) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार 16 अक्तूबर को सुबह 8 बजे अमडापुर गांव के पास स्थित खेत में दोनों पिता-पुत्र गए थे. आरोपी योगेश तेज स्वभाव का था. खेत में ही मामूली कारण पर से पिता-पुत्र के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इस कदर बढ गया कि योगेश साबले ने अपने पिता पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी. घटना प्रकाश में आने के बाद मृतक की बेटी रेखा साबले ने इस घटना की शिकायत वरूड थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानेदार अर्जुन ठोसरे ने घटनास्थल भेंट देकर पंचनामा किया और लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दी. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





