मामुली कारण पर से बेटे ने की पिता की हत्या

अमडापुर शिवार की घटना ,सिर कुचरा

वरूड/दि.17 – वरूड तहसील के अमडापुर ग्राम में बेटे ने मामूली कारण पर से पिता का सिर कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी बेटे को वरूड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. गुरूवार को सुबह 8 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मृतक का नाम प्रल्हाद गंगाराम साबले (85) है. जबकि आरोपी बेटे का नाम योगेश प्रल्हाद साबले (30) है.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार 16 अक्तूबर को सुबह 8 बजे अमडापुर गांव के पास स्थित खेत में दोनों पिता- पुत्र गए थे. आरोपी योगेश तेज स्वभावक का था. खेत में ही मामूली कारण पर से पिता-पुत्र के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इस कदर बढ गया कि योगेश साबले ने अपने पिता पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी. घटना प्रकाश में आने के बाद मृतक की बेटी रेखा साबले ने इस घटना की शिकायत वरूड थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानेदार अर्जुन ठोसरे ने घटनास्थल भेंट देकर पंचनामा किया और लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दी. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button