किन्नर समुदाय के सम्मेलन में सोनाबाई का सत्कार
मुस्लिम हेल्पलाइन के सदस्यों की सराहनीय पहल

अमरावती/दि.7 – स्थानीय वॉलकट कम्पाउंड स्थित कॉटन फंड में किन्नर समुदाय का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस दौरान श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन के सदस्यों ने सम्मेलन में भेंट दी. इस समय सोनाबाई का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय हेल्पलाइन के सभी सदस्य उपस्थित थे.
किन्नर समुदाय के सम्मेलन में किया एचवीपीएम मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन ने उपस्थिति दर्शायी और सोनाबाई का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया और सोनाबाई ने भी हेल्पलाइन के सभी सदस्यों को मिठाई के डिब्बे दिए. शुक्रिया अदा किया. सम्मेलन के बारे में सारी जानकारी दी और ढेर सारी दुआओं से नवाजा व बहुत खुशी जाहिर की. हेल्पलाइन आने से उनको बहुत हिम्मत मिल गई, ऐसा सोना बाई ने व्यक्त किया. एचवीपीएम हेल्पलाइन रैली के समय भी उनका जंगी स्वागत करने वाली है. उनके रैली पर फूल बरसाने का काम भी हेल्पलाइन करेंगी. उसमें सम्मेलन का देखरेख और नियोजन हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के बच्चे कर रहे हैं. इस समय एचवीपीएम हेल्पलाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ, सचिव मुस्ताक बिल्डर, उपाध्यक्ष काजी आहद, इरफान अतहर अली, थानेदार राहुल आठवले, सुरेश रतावा, एड. मनीष शिरसाट, आसिफ खान, असलम खान, रियाज अहमद, राठी व अन्य हेल्पलाइन के सभी सदस्य उपस्थित थे.





