वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सलेंस ने सोनाली शिरभाते को किया सम्मानित
अमरावती शहर का नाम किया रोशन

* पुणे में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
अमरावती/दि.10-शहर की तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ, परामर्शदाता, उपचारक एवं मार्गदर्शक और वेदाइसेंस होलिस्ट हीलिंग सेंटर की निदेशक सोनाली नंदू शिरभाते ने हाल ही में 2 नवंबर को पुणे में हुई एक कांफ्रेंस में लोगों को ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से सुखी जीवन का रहस्य बताया. तनाव प्रबंधन, खुश रहने और नई पीढ़ी को सकारात्मक बनाने के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए, उन्हें इंग्लैंड के प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस द्वारा पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. उनके समर्पण और नेतृत्व का कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.
उल्लेखनीय है कि 2 नवंबर को पुणे स्थित पत्रकार भवन में एक भव्य सकारात्मक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस ने सोनाली नंदू शिरभाते को प्रशंसा पत्र और पदक से सम्मानित किया. डॉ. मंजूषा टांडेकर ने उन्हें मनेरिकी ग्रैंडमास्टर ट्रेनर की ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एंजल ट्रेनर घोषित किया गया. नई पीढ़ी को सकारात्मक बनाने के लिए उनके निरंतर प्रयास जारी हैं.
विदित हो कि सोनाली नंदू शिरभाते को बेस्ट ऑफ काउंसलर के रूप में कई बार पुरस्कार मिल चुके हैं. 28 जुलाई 2024 को हैदराबाद में भी उन्हें नारी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया. इसी प्रकार, मुंबई में भी उन्हें 1 दिसंबर 2024 को गौतम बुद्ध पुरस्कार से सम्मानित किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ हीलर घोषित किया. 18 मई 2025 को खंडाला में हुए कार्यक्रम में भी उन्हें कई पुरस्कार प्रदान किए गए. सोनाली ने काफी कम समय में ही उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी ही नहीं, बल्कि उनके गुरु द्वारा दिए गए आशीर्वाद और एक अन्य गुरु डॉक्टर अशोक सोनवणे सर से समय-समय पर मिले मार्गदर्शन का भी परिणाम है. इसी तरह, उनके पारिवारिक सहयोग, उनके पति और उनकी बेटी पर्ल और उनके पूरे परिवार का इसमें बड़ा योगदान है.
इस समारोह में उपस्थित अतिथियों में डॉ. राजन संचेती (आईपी अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), संजय पंजवानी (उपाध्यक्ष, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस), डॉ. नागेंद्र दीक्षित (उर्जिता सेवक), डॉ. नीलिमा (महासचिव, डब्ल्यूआरई), शेखर शिंदे (सामाजिक कार्यकर्ता), डॉ. अशोक एच. सोनवणे (निदेशक, ब्रेनवे फाउंडेशन), डॉ. सुवर्णा सुर्वे (निदेशक, आनंद सागर आध्यात्मिक उपचार संस्थान), सुधाकर बी. सुर्वे (कोषाध्यक्ष, राज्य सरकार कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.





