गीत गायन कार्यक्रम 5 मार्च को
कलारसिक संस्था का आयोजन

अमरावती/दि.24– कलारसिक संस्था द्वारा गाड़गेनगर स्थित संत गाड़गेबाबा समाधि मंदिर हॉल में शनिवार 5 मार्च की दोपहर 11 से 2 बजे तक भारतरत्न गानसम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर की स्मृति निमित्त जिले के नामांकित कलाकारों द्वारा गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट, डॉ. डहाणे, डॉ. भिसर, गजानन देऊलकर, मनपा उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे, चंद्रकांत पोपट उपस्थित रहेंगे. संगीत प्रेमियों, कलारसिकों से कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन कलारसिक संस्था के अध्यक्ष भोलेश्वर मुदगल ने किया है.





