साहित्य रत्न अण्णाभाउ साठे की जयंती पर गीत गायन कार्यक्रम 1 को

राजकमल चौक पर आयोजन

अमरावती/दि.30 – हर साल की तरह इस साल भी लहुजी शक्ती सेना व साहित्यरत्न लोकशाहीर डॉ.अण्णाभाऊ साठे जयंती उत्सव समिती की ओर से राजकमल चौक पर 1 अगस्त को अण्णाभाऊ साठे जयंती निमित्त 105 वीं जयंती मनाई जाएगी. इस उपलक्ष्य में शाम 6 से रात 10 बज तक महापुरुष पर प्रसिद्ध गायक संविधान मनोहरे का गीत गायन कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में विधायक रवि राणा, विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख,  शहर अध्यक्ष डॉ.नितिन धांडे, समाजसेवक नानकराम नेभनानी, श्याम बख्तार, श्री 1008शक्ती महाराज, लप्पीसेठ जाजोदिया, वरिष्ठ पत्रकार विजय गायकवाड, देवलाल अवचार, नामदेवराव झोंबाडे, महेंद्र सरकटे, अनिल सोनटक्के आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नेता, साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, समाजसेवक व युवा कार्यकर्ताओं तथा मेधावी छात्रों का सत्कार किया जाएगा. इसके साथही समाज के जरूरतमंद छात्रों को शालेय सामग्री का वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में अमरावती शहर के आनेवाली समस्त जयंती उत्सव रॅली के आयोजकों को प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया जाएगा. कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष लहुजी शक्ति सेना विदर्भ अध्यक्ष डॉ. रुपेश खडसे होकर मुख्य आयोजक पंकज जाधव अध्यक्ष साहित्यरत्न डॉ.अण्णाभाऊ साठे जयंती महोत्सव समिती राजकमल चौक तथा गौरव गवली उपाध्यक्ष साहित्यरत्न डॉ. अण्णाभाऊ जयंती समिती राजकमल चौक नेे किया है. कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान युवक कार्याध्यक्ष वैभव इंगोले ने किया है.

Back to top button