शहर में जल्द ही होगा नया सभी सुविधायुक्त बसस्थानक

विधायक प्रताप अडसड ने कहां

चांदूर रेलवे /दि. 8 – शहर में जल्द ही सभी सुविधायुक्त एक नया विशाल बसस्थानक बनाया जाएगा.ऐसा विधायक प्रताप अडसड ने कहां वे स्थानीय बसस्थानक पर 5 नई बसो के लोकापर्णन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे. सोमवार 6अक्तुंबर केा उनके हस्ते 5 बसो का लोकार्पण किया गया. इससे पहले भी बसस्थानक को 5 बसे मिल चुकी है. विदित हो कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र मे नागरिक एसटी बसो में सफर करना पंसद करते हैें. एसटी बस उनके परिवहन का एक प्रभावी साधन हैें.
विधायक अडसड अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिको के लिए नई एसटी बसे उपलब्ध करवाने राज्य के परिवहन मंत्री से लगातार संपर्क कर रहे है. उन्होंने 5 अतिरिक्त बसो की मांग की थी. उनकी मांग के अनुसार 5 नई बसे उपलब्ध करावाई गई हैें. जिससे निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और भी मजबुत होने में मदद मिलेगी और नागरिकोे को राहत मिलेंगी.
सोमवार को नई बसो के लोकार्पण समारोह में विधायक प्रताप अडसड के साथ भाजपा शहराध्यक्ष नंदा वाधवानी, तहसील अध्यक्ष विवेक चौधरी, टुरिज्म सेल जिलाध्यक्ष पप्पु भालेराव, बबन गावंडे, रवींद्र उपाध्यये नरेश वाडकर, सुधाकर धामनकर, बच्चु वानरे, डॉ. सुषमा खंडार, गजानन जुनघरे, छोटू देशमुख, अजय हजारे, राजु चौधरी, प्रशांत देशमुख, प्रशांत भेेंडे, अमोल देशमुख, संजय पुनसे, सविता ठाकरे, सौ. पाठक, विजय मिसाल, श्याम रामटेके, समीर भेंडे, जहीर काझी, जगदीश होले, गोपल बकाले, अक्षय जामदार, बसस्थानक व्यवस्थापक जयंत झाडे कर्मचारी श्याम जगताप, प्रवीण घाटे, मनोहर वगारे, उमेश नवरंगे, योगेश ठाकरे, प्रतिभा महाजन, वैष्णवी पाटिल, विशाल कांबले, अर्जुन बाबर, प्रमोद खवड, राजु बांते सहित परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं यात्री उपस्थित थें.

Back to top button