सोत्साह मना श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले का 92 वां जन्मदिन

अनेकों ने शुभकामना देने के साथ ही चरण छुकर आशीर्वाद लिया

* रामप्यारी मंदिर में आयोजित हुआ पारिवारिक कार्यक्रम
* भारी बारिश के बावजूद स्नेहीजनों की रही जबरदस्त उपस्थिति
अमरावती /दि.1– शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी अरविंद गंगेले की माताजी श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले का 92 वां जन्मदिवस आज बडे उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच मनाया गया. श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले के 92 वें जन्मदिन पर जवाहर गेट परिसर स्थित रामप्यारी मंदिर में आज सुबह 8.30 बजे एक पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भारी बारिश के बावजूद स्नेहीजनों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही. इस समय सभी ने श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले को 92 वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके चरण छुकर आशीर्वाद भी प्राप्त किए. इस समय श्री महाकाली माता शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ती महाराज की प्रमुख उपस्थिती के बीच मंदिर में आरती की गई. जिसके उपरांत केक काटकर श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले का 92 वां जन्मदिन मनाया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, वृद्धावस्था में हाथ-पांव के फ्रैक्चर हो जाने की वजह से श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले विगत एक वर्ष से बिस्तर पकड चुकी है. परंतु उनके मन में यह इच्छा बलवती थी कि, अपने पुराने निवासस्थान के पास स्थित जिस रामप्यारी मंदिर में वे 55 से 60 साल तक आरती व पूजा करती आई है, उन्हें उसी मंदिर में जाकर एक बार फिर दर्शन व पूजन करना है. इसे ध्यान में रखते हुए उनके बेटे अरविंद गंगेले ने उनकी इच्छा का मान रखते हुए आज उन्हें उनके जन्मदिन पर एम्ब्युलन्स के जरिए स्ट्रेचर पर लिटाकर रामप्यारी मंदिर ले जाते हुए उनका 92 वां जन्मदिन अपने मित्रपरिवार के साथ मनाया.
इस अवसर पर जिजौतिया ब्राह्मण समाज की बुजुर्ग सदस्य श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले ने अपने हाथों हर दिन जरुरतमंदो को अन्नदान के लिये 3,100 की सहयोग राशि परशुराम अन्नदान समिती के समिती के संयोजक श्याम शर्मा, चंद्रप्रकाश दुबे व मनीष चौबे को सौंपी. आज के इस अभिनव कार्यक्रम में गंगेले परिवार के सदस्स्यो के साथ साथ जिजौतिया ब्राह्मण समाज, परशुराम अन्नदान समिती, सर्वशाखीय ब्राह्मण समाज, सेवानिवृत्त राजस्व मित्र मंडल, जवाहर गेट लिजेण्ड ग्रुप तथा न्यू हायस्कुल मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित हुए थे तथा विविध ग्रुप एवं व्यक्तिगत सदस्यो द्वारा श्रीमती सुमित्रादेवी का शॉल तथा पुष्पगुछ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम के विशेष अतिथी कालीमाता संस्थान के प पू शक्ती महाराज का भी सेवानिवृत्त महसूल मित्र मंडल की ओर से शाल श्रीफळ देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर सर्वश्री अरविंद गंगेले, कीर्ती पांडे, रामप्रकाश गंगेले, आरती पटेरिया, संतोष तिवारी, नियती पटेरिया, सतीश तिवारी, दीपेंद्र मिश्रा, दिलीप कौसकिया, दर्शन कौसकिया, रमेश पटेरिया, सुरेश तिवारी, पं. श्रीप्रसाद शर्मा, महेंद्र तिवारी, डॉ. शशांक दुबे, रमेश निखरा, सेवानिवृत्त महसूल मित्र मंडल के विनोद शिरभाते, मनोहरराव कडू, जनार्दन माहोरे, साहेबराव तिडके, महेंद्र गायकवाड, पांडुरंग ढोक, देवेंद्र कनाटे, प्रमोद सिंगलवार, मनोहरराव देशमुख, दिनेश बडीये, विजय महाजन, अरुण बाजड जवाहर गेट लिजेण्ड ग्रुप के ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामकुमार गुप्ता, रमेश शर्मा, गोपाल वर्मा, सुनील चौबे, विक्की शर्मा, सुरेश रतावा, संजू भगत, अखिल गुप्ता, ओमप्रकाश चांडक, नरेश बजाज, सुरेश देवानी, सुनील संजवानी, महेश मनसूखानी, मुरलीधर कामरानी, श्रीमती रुख्मिणी शर्मा, रेखा शर्मा, सुनीता वर्मा, गुडिया चौबे, रानी करवा, जया प्रयाल, न्यू हायस्कुल मेन ग्रुप के विजय हरवाणी, डॉ. विलास खारकर, नंदकिशोर गुम्बले, समीर देशपांडे, सुधाकर गावंडे, विजय कोठेकर, गजानन शेरेकर, रमाकांत पीडियार, राजेंद्र गुल्हाने, राजेंद्र जयस्वाल, दिनेश देशमुख, मनोज देशमुख, विवेक गोमेकर, मोहन बनसोड, अनिल आवलीनकर, विनय (मुन्ना) तिवारी, पप्पू मिश्रा, संजय बिजागरे आदि सहित अनेकों गणमान्य व प्रतिष्ठित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित हुए थे.

Back to top button