सोयाबीन व चने के दामों में पहली बार वृद्धि
किसानों को मिली सीजन पूर्व राहत

अमरावती/दि.5– पर्व एवं त्यौहारों के दौरान कृषि उपज के दामों में अक्सर ही वृद्धि होती रहती है. परंतु विगत एक वर्ष के दौरान सोयाबीन को न्यूनतम गारंटी मूल्य भी नहीं मिला और सोयाबीन के दाम 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर पर स्थिर रहे. वहीं अब आगामी एक माह में सीजन शुरु होने के मुहाने पर सोयाबीन को 4 हजार 600 रुपए तक दाम मिल रहा है. साथ ही अब तक 5 से साढे 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर पर स्थिर रहने वाले हरभरे यानि चने को भी पहली बार 7,500 रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिलने से किसानों को काफी राहत मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि, गत वर्ष के सीजन में औसत से कम बारिश होने के चलते सोयाबीन की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. ऐसे में उपज कम रहने व मांग के बढने की वजह से सोयाबीन के दामों मेें वृद्धि होगी ऐसी किसानों द्वारा उम्मीद की जा रही थी. लेकिन सोयाबीन को पूरे सालभर के दौरान गारंटी मूल्य भी नहीं मिला. कई किसानों ने दरवृद्धि होने की प्रतिक्षा में सोयाबीन का अपने घर पर ही स्टॉक कर रखा था और दरवृद्धि नहीं होने के चलते कई किसानों ने हाथ में आने वाले दामों में सोयाबीन की विक्री कर डाली. वहीं अब दरवृद्धि होने के चलते इसका किसानों की बजाय व्यापारियों को फायदा होने की बात किसानों द्वारा कही जा रही है.
ज्ञात रहे कि, इस वर्ष केंद्र सरकार ने सोयाबीन के लिए 4892 रुपए का गारंटी मूल्य घोषित किया है. ऐसे में इस वक्त सोयाबीन को मिल रहा 4600 रुपए प्रति क्विंटल का दाम भी न्यूतनम गारंटी मूल्य से कम ही है.
* त्यौहारी सीजन में बढे चने के दाम
विगत दो माह से पर्व एवं त्यौहारों का सीजन चल रहा है. जिसके चलते चनादाल की मांग बढ गई है. ऐसे में हरभरे यानि चने के भी दाम बढे है. फिलहाल बाजार में नया चना विक्री हेतु आने मेें 4 से 5 माह का समय शेष है. जिसके चलते अगले कुछ माह तक चने में दरवृद्धि कायम रहने की संभावना है.
* सोयाबीन का बाजार मूल्य (रुपए प्रति क्विंटल)
21 अगस्त – 4100 से 4169
23 अगस्त – 4050 से 4150
26 अगस्त – 4150 से 4256
28 अगस्त – 4251 से 4351
30 अगस्त – 4270 से 4376
4 सितंबर – 4500 से 4600





