कृषि अधीक्षक सातपुते पर फेंका सोयाबीन
जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में आक्रमक आंदोलन

* फसलें नष्ट, गीला अकाल डिकलियर करने शिवसेना उबाठा का अल्टीमेटम
अमरावती/ दि. 24 -जिला कृषि अधीक्षक के नागपुर रोड स्थित कार्यालय पर आज दोपहर उस समय तनावपूर्ण हालात हो गये जब शिवसेना उबाठा के पदाधिकारी और शिवसैनिक जिले में कृषकों की दयनीय हालत देख बेहद आक्रमक अंदाज में अतिवृष्टि की वजह से खराब हुुआ सोयाबीन और कपास की फलियां, डालियां लेकर धमके. जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने अधीक्षक सातपुते पर यह डालियां उछाल दी. उनका पूरा केबिन पानी- पानी कर दिया. शिवसेना उबाठा ने जिले में गीला अकाल घोेषित करने के वास्ते शासन- प्रशासन को 8 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.
* अधीक्षक पर उछाला सोयाबीन कपास
गुडधे के साथ सैकडों किसान और शिवसैनिक सुबह 11 बजते ही कलेक्टर निवास के बगल में स्थित कृषि अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सरकार एवं सीएम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. अधीक्षक के पहुचते ही उन पर आक्रमक शिवसैनिकों ने अतिवृष्टि के कारण बरबाद हुई सोयाबीन की डालियां उछाल दी. जिससे वातावरण कुछ समय के लिए तंग हो गया. कार्यालय के सुरक्षा गार्ड कुछ न कर सके.
आवाज कोणाचा शिवसेनेचा
शिवसैनिकों ने किसानों के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन किया. उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान बडे आक्रमक हो उठे थे. उन्हें संभालना पुलिस और सुरक्षा गार्ड के लिए मुश्किल हो गया था. दफ्तर में घुसे किसानों ने अधीक्षक की केबिन में सोयाबीन की फ ल्लियां और कपास के पोधे उछाल दिए. आंदोलन में पराग गुडधे के साथ शिवसेना पदाधिकारी सर्वश्री मनोज कडू, नरेंद्र पडोले, नितिन हटवार, प्रकाश रताले, नरेंद्र फिस्के, प्रदीप वडतकर, अश्विन नागे, शैलेश पांडे, आशीष वाटाणे, विनोद काले, विजय खेसे, शुभम सपाटे, शरद पाटिल बोदडे, नाना देउलकर, नरेंद्र शेलके, टिल्लू तिवारी, टिल्लू शर्मा, सागर वाटाणे, मनोहर कोथलकर, ऋषिकेस सगणे, नरेश वानखडे, संजय होले, घनश्याम सिंगरवडे, प्रमोद कथाले, पंकज पिपलकर आदि अनेक के साथ ही बडी संख्या में किसान भी सहभागी हुए. शिवसेना के आंदोलन के कारण प्रशासन में खलबली मची थी.
जिले में हालात खराब
जिले में अत्याधिक बारिश के कारण लगभग सभी 14 तहसीलों में कपास, तुअर, सोयाबीन और अन्य खरीफ फसलें चौपट हो चुकी है.् जिसके कारण कृषक वर्ग परेशान हो गया है. शासन ने मंगलवार को 22 15 करोड के सहायता का ऐलान किया है.





