आगामी त्यौहारों की तैयारी को लेकर एसपी ने ली समीक्षा बैठक

अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ एमपीडीए और तडीपारी कार्रवाई के निर्देश

अमरावती / दि. 15– आगामी उत्सव और त्यौहार को देखते हुए कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने गुरूवार 14 अगस्त को मंथन हाल में सभी एसडीपीओ, थानेदार और ग्रामीण क्षेत्र की शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में विशाल आनंद ने पुलिस रिकार्ड पर रहे अवैध व्यवसायियों के खिलाफ एमपीडीए और तडीपारी के कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
बैठक में आगामी उत्सव व त्यौहारों के दौरान कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय योजना पर गहन चर्चा की गई. विशेष रूप से अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे देशी व विदेशी शराब के साथ हाथबट्टी शराब के अवैध व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश इस बैठक में दिए गये. जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि अवैध व्यवसाय बाबत शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद कुछ लोग चोरी छिपे अपना व्यवसाय शुरू रखते हैं. इस पर नियंत्रण पाने के लिए इस वर्ष की शुरूआत से जिन लोगों पर मामले दर्ज हुए है और जिनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई है. उनकी समीक्षा कर रिकार्ड अपडेट किया जाए. त्यौहारों के अवसर पर कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए ऐसे अवैध व्यवसायियों के खिलाफ एमपीडीए और तडीपारी की कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के हर थाना क्षेत्र में आनेवाली शिकायतों पर तत्काल व अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए.

Back to top button