एसपी विशाल आनंद की अभिनंदन बैंक को सदिच्छा भेंट

अमरावती/दि.11 – अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने शुक्रवार 7 नवंबर को अभिनंदन हाइट्स, कैम्प रोड स्थित अभिनंदन को सदिच्छा भेंट दी. इस भेंट दौरान सर्वप्रथम बैंक के अभिनंदन सहकार सभागृह में बैंक अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया, बैंक व्यवस्थापन मंडल अध्यक्ष व संचालक सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, कंवरीलाल ओस्तवाल, राजेंद्र भंसाली, किशोर बोकरिया, सुनील सरोदे, गौरव लुनावत, संचालिका किरण जैन ने शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व मानचिह्न देकर एसपी विशाल आनंद का स्वागत किया. प्रस्तावना में अध्यक्ष डॉ. विजय बोथरा ने बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर एसपी विशाल आनंद ने अभिनंदन हाइट्स का निरीक्षण कर विशेष प्रशंसा की. इसके पश्चात अभिनंदन बैंक की प्रगति का जायजा लेकर बैंक के उत्कृष्ट कामकाज व ग्राहकों को दी जानेवाली सभी आधुनिक तकनीक व सेवा सुविधा को देखते हुए समाधान व्यक्त किया. बैंक को महाराष्ट्र सरकार की ओर से सहकार निष्ठ व सहकार भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने पर बैंक के संचालक मंउल व कर्मचारी वर्ग का अभिनंदन किया. बैंक व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग ने पुलिस विभाग के कामकाज का स्वरूप रखा. इस अवसर पर संपन्न हुए कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन बैंक के एमडी एवं सीईओ शिवाजी देठे ने किया.

Back to top button