गणेश मंदिरों में भक्तों हेतु विशेष व्यवस्थाएं
21 वर्षो बाद सावन में अंगारकी चतुर्थी कल

अमरावती/ दि. 11 – 21 वर्षो पश्चात अंगारकी चतुर्थी और सावन महीने का योग आने से गणेश भाविकों में अपार श्रध्दा और प्रसन्नता देखी जा रही है. जिले के प्रसिध्द वायगांव सिध्दी विनायक गणपति सहित देवालयों में भाविकों हेतु विशेष प्रबंध किए गये हैं. बारिश की संभावना देखते हुए वायगांव में कल 12 अगस्त को भाविकों की कतारों हेतु पंडाल आच्छादित किए गये हैंं. उसी प्रकार पार्किंग की भी अलग से व्यवस्था गांव से थोेडी दूरी पर किए जाने की जाने की जानकारी मंदिर विश्वस्तों ने दी है. उन्होंने अंदाज जताया कि कल बडे सबेरे से भाविक उमडेंगे और देर रात तक मंदिर खुला रखा जायेगा. 50 हजार दर्शनार्थियों के आने का अनुमान भी जानकारों ने व्यक्त किया है. जबकि ट्रस्टियों ने दावा किया कि भाविकों को सुलभ दर्शन के लिए सुसज्ज नियोजन किया गया है.
सिकवालपुरा गणेश मंदिर को पुजारी पं. बद्रीनाथ महाराज ने कल के दिन को गणेश की आराधना के लिए श्रेष्ठ अवसर बताया है. उन्होंने कहा कि कल ही राजस्थानी समाज की बडी तीज जिसे सातुडी तीज भी कहा जाता है, होने से देवालयों में भक्तों का रेला उमडेगा. अत: उनके मंदिर में भी विशेष सजावट, अभिषेक, आरती, गणेश पाठ का आयोजन किया गया है. महाराज श्री के अनुसार कल की पूजा, अर्चना विशेष लाभदायी है.





