जलापूर्ति पर विशेष ध्यान दे मजीप्रा
विधायक रवि राणा ने दिए बैठक में निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – इस समय बारिश का मौसम चल रहा है. इस दौरान शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना बेहद जरुरी है. ताकि संक्रामक बीमारियां न फैले. अतः शुद्ध व साफ पानी की आपूर्ति करने की ओर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व्दारा विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इस आशय का निर्देश विधायक रवि राणा व्दारा मजीप्रा अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए.
मजीप्रा कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश देने के साथ ही विधायक राणा ने कहा कि बारिश के मौसम दौरान नदी-नालों में बाढ़ आती है और कई इलाकों में पाईप लाइन में लिकेज रहने की वजह से लोगों में घरों तक नलों से मटमैले पानी की आपूर्ति होती है. जिसमें कई तरह के संक्रामक जीवाणू व विषाणु रहते हैं. ऐसे में बेहद जरुरी है कि जलापूर्ति करने वाली पाईप लाइन में कही पर भी किसी भी तरह का कोई लिकेज न रहे. इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए सभी जलकुंभों की समय-समय पर साफ सफाई करना भी बेहद जरुरी है ताकि डेग्यू, मलेरिया व अतिसार जैसी बीमारियों का संक्रमण न फैले. इसके अलावा विधायक रवि राणा ने मजीप्रा अधिकारियों को चमन नगर, रजा नगर, अकोली, म्हाडा कॉलोनी, नवसारी, रहाटगांव, महेन्द्र कॉलोनी, वलगांव रोड आदि स्थानों पर पाईपलाइन डालकर संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों को जल्द से जल्द घरेलू नल कनेक्शन देने की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
इस बैठक में मजीप्रा अधिकारियों सहित युवा स्वाभिमान के अजय जयस्वाल, डॉ.बालापुरे, सैयद मोमीन, मंगेश सोलंके,अमोल काले, नितिन सोलके, पंकज अडसपुरे, मनीष गायकवाड़, आफताब खान, जैनुद्दीन, धीरुभाई अन्सार भाई, एकबाल मदारी, अनिल कुरेशी, सुधाकर खापर्डे, सुरेश कुकडे, विजय धोटे, संजय सोनवणे, विजय भाकरे, सतीश नेवारे, वासुदेव गावंडे, सचिन कडूकार, विशाल घोगडे, अशोक मोहरे, अशोक काऊलकर, बाबूलाल लेखरा, चंद्रकांत वाडेकर, संजय खनपट, लक्ष्मण नेवारे आदि उपस्थित थे.





