लप्पीभैया जाजोदिया का विशेष सम्मान

मुंबई में संवाद से समाधान परिचर्चा

अमरावती –  हाल ही में महाविरायपन फाउंडेशन के तत्वावधान में संवाद से समाधान परिचर्चा का भव्य आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दोैरान समाजसेवा, मानवीय मूल्यों एवं सांस्कृतिक, सरंक्षण क्षेत्र में अद्वितीय योगदान हेतु विशेष सम्मानित अतिथि लप्पीभैया जाजोदिया को सम्मानित किया गया. उनके सतत समर्पण नि:स्वार्थ सेवा व मानवता की प्रतिबउद्धता को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया परिचर्चा में तीर्थकर भगवान महावीर के कालजयी सिद्धांतो, अंहिसा समता, सत्य एवं अपरिग्रह पर रोशनी डाली गई. देवेंद्र ब्रह्मचारी के पावन दिशा निर्देशन में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्री मंगलप्रभात लोढा, विधान परिषद अध्यक्ष राम शिंदे, केंद्रिश मंत्री मुरली देवडा उपस्थित रहे. साथ ही अनेक धर्मगुरू, राजनेता, समासेवी व बुद्धिजीवी ने सहयोग लेकर संवाद को ऐतिहासिक विचार संगम का स्वरूप प्रदान किया

Back to top button