मोबाइल रिटेलर्स के लिए विशेष संयुक्त चर्चासत्र

अमरावती/दि.19 – केंद्र सरकार ने लघु व मध्यम उद्योगों के लिए जीएसटी टर्नओव्हर के 20 प्रतिशत तक ओव्हरड्राफ्ट सुविधा घोषित की है. इस पृष्ठभूमि पर अमरावती मोबाइल डीलर्स असोसिएशन व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मोबाईल रिटेलर्स के लिए विशेष चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. इस चर्चासत्र में जीएसटी ओव्हरड्राफ्ट व दुकानदार ओव्हरड्राफ्ट संदर्भ में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में अमरावती मोबाईल डीलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष रोहित लाहोटी, गिरीश बोधानी, विजय अछडा, तथा ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर असोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पमनानी व विदर्भ उपाध्यक्ष योगेश घुंडियाल सहित एचडीएफसी बैंक के महाराष्ट्र रिजनल हेड अमोल बनसोड, अमरावती क्लस्टर हेड उदय खिरवाडकर, शाखा व्यवस्थापक शैलेश डोंगरे, तुषार मुक्ते, प्रवीण जोतवानी, गौरव वडुकले, गौरव पवार आदि उपस्थित रहे.





