संगाबा विद्यापीठ की सभी क्षेत्र में विशेष कामगिरी

विद्यापीठ में कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते के हाथों ध्वजारोहण

* कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते का प्रतिपादन

अमरावती/ दि. 2– शिक्षा, कला, क्रीडा, साहित्य संशोधन ऐसे सभी क्षेत्र में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने विशेष कामगिरी की है. विद्यार्थियां के लिए नई नई शैक्षणिक व प्रशासकीय इमारत खडी है. जिसके कारण विद्यार्थियों के कुछ अलग ही खुशी महसूस होती है. ऐसा प्रतिपादन विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने किया. संंगाबा अमरावती विद्यापीठ का स्थापना दिन, महाराष्ट्र दिन और आंतरराष्ट्रीय कामगार दिन के अवसर पर विद्यापीठ में 1 मई को कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर प्र.- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, विद्यार्थी विकास संचालक डॉ. राजीव बोरकर, राजेश पिदडी तथा सभी प्रशासकीय व शैक्षणिक विभाग प्रमुख शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. संचालन शारीरिक शिक्षण व क्रीडा संचालक डॉ. तनुजा राउत ने किया.
कुलगुरू ने आगे कहा कि विद्यापीठ स्थापना को 42 वर्ष पुरे हो गये है. एक छोटा सा पौधे का वटवृक्ष में परिवर्तन हो गया है. विद्यापीठ ने शिक्षा, संशेाधन, कला, साहित्य, क्रीडा क्षेत्र में विशेष कामगिरी की है. पर्यावरण व उर्जा संवर्धन के लिए विद्यापीठ को मानांकित पुरस्कारों से गौरव किया गया है.
एमबीए विभाग की 42 विद्यार्थियों का विविध क्षेत्र की प्रसिध्द संस्था व कंपनी में चयन हुआ है. महाराष्ट्र लोकसेवा अयोग द्बारा ली जानेवाली परीक्षा से विद्यापीठ परिक्षेत्र के विद्यापीठ के विद्यार्थी आय.ए.एस. व आय.पी.एस. हुए है. विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने कला, संशोधन, साहित्य, क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा में शानदार सफलता प्राप्त की है. इस तरह विद्यापीठ की ऐसे सभी क्षेत्र में विशेष कामगिरी हुई है. ऐसा भी डॉ. मिलिंद बारहाते ने कहा.

Back to top button