कालाराम में हुआ विशेष रास, उपस्थित मंत्रमुग्ध

अमरावती– सराफा बाजार के कालाराम मंदिर स्थित श्री सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल में मंगलवार रात मंडल की युवतियों द्बारा विशेष रास खेला गया. जिसमें उपस्थित सभी को मुग्ध कर दिया. इस रास में भाग लेनेवाली युवतियों में चेतना सोनी, याशिका जैन, वंशिका जैन, काजल तिवारी, कनक शर्मा, जयश्री नागला, हितेशश्री साबू, पूजा शर्मा सुरभि डागा, माही चावडा ने भाग लिया.





