स्पेशल टास्क फोर्स ने बडनेरा में पकडा एमडी

फोरव्हीलर सहित 8 लाख का माल जब्त, दो गिरफ्तार

अमरावती/ दि. 11- नशीले पदार्थो की तस्करी और विक्री पर प्रतिबंध लगाने के वास्ते पुलिस उप महानिरीक्षक शारदा राउत के मार्गदर्शन में बनाए गये विशेष दस्ते ने बडनेरा थाना क्षेत्र में दो युवकों को कार सहित मेफेड्रान के साथ दबोचा. दस्ते ने गोपनीय जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की. आरोपियों में साहिल अशोक माटे और अक्षय चर्जन बताए गये हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक्सयूवी कार से नशीला पदार्थ लाए जाने की जानकारी मिली थी. इस आधार पर अकोला रोड पर उक्त कार रोककर तलाशी ली गई. 13 ग्राम एमडी और कार सहित 8 लाख 22 हजार का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई विशेष दस्ते के अधीक्षक अजीत टिके के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक गजानन विखे, एपीआई समाधान मचाले, पूनम जगताप, विनोद भगत, विनय मोहोड, दीपक श्रीवास, शैलेंद्र अर्डक, सुमेद बोधी, नीलेश येरणे, रियाज अहमद ने की.

Back to top button